सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए हमें ये जानना होगा कि शेयर बाजार मे ट्रेडिंग क्या होता है?? जो इस प्रक्रिया का मुख्य भाग है।
ट्रेडिंग क्या है?? और यह कैसे काम करता है?? ट्रेडिंग एक प्रक्रिया है जिसमें हम प्रतिभूतियों को शेयरों को बॉन्डों को करेंसी को और कमोडिटी को खरीदते और बेचते हैं, लेकिन इन्वेस्टिंग इससे अलग होती है। जिसमें खरीदने के बाद इसे एक निश्चित अवधि तक होल्ड करके रखा जाता है।
हाई स्पीड इंटरनेट और मोबाइल ने एक ट्रेडर के ट्रेडिंग जर्नी को बहुत ही आसान बना दिया है। और फाइनेंशियल एप्स हमेशा ट्रेडर को तैयार रखते हैं। किसी भी पल में वह किसी भी तरीके का निर्णय लेकर उसे मूर्त रूप दे सकते हैं।
वास्तविक समय में मार्केट में किसी भी स्टॉक का प्राइस, किसी भी तरीके का पोर्टफोलियो, किसी भी तरीके का चार्ट, किसी भी तरीके का ट्रेंड और किसी भी पोर्टफोलियो को बहुत ही आसानी से मोबाइल और टेबलेट के द्वारा ट्रैक किया जा सकता है। और उससे संबंधित किसी भी प्रकार के निर्णय को लिया जा सकता है।
इसीलिए, हम आप सभी के लिए 10 सबसे जबरदस्त स्टॉक मार्केट के ट्रेडिंग एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिसका प्रयोग करके आप मार्केट से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो आइए देर न करते हुए हम इन एप्स के बारे में जानना प्रारंभ करते हैं।

1} ZERODHA
इंडिया में स्टॉक ब्रोकिंग के मामले में Zerodha नंबर एक पर माना जाता है। इसका इंटरफेस बहुत ही सरल होता है। और इसमें बहुत सारी नई नई चीजें टाइम टू टाइम चेंज होती रहती हैं। जो एक इन्वेस्टर के लिए बहुत ही सुविधा कारक होती हैं। Zerodha के एक्टिव क्लाइंट 66 लाख से भी ज्यादा है। और यह बहुत ही अच्छा और बहुत ही आसान है। आप भी अपना ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट Zerodha के साथ खोल सकते हैं और स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
2} UPSTOX
इंडिया में स्टॉक ब्रोकिंग के मामले में UPSTOX दूसरे नंबर पर आता है। सामान्य तौर पर Zerodha की तुलना में UPSTOX का यूजर इंटरफेस और भी सरल और आसान है। UPSTOX में सबसे खास बात यह है कि भारत के दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट सर रतन टाटा जी ने भी इसमें अपना पैसा लगाया है। यही एक सबसे खास बात है जो Upstox को सबसे अलग बनाती है। इसके यूजर 47 लाख से भी ज्यादा है। आप भी Upstox पर अपना डिमैट अकाउंट खोल कर इस पर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
3} GROW
GROW इंडिया में स्टॉक ब्रोकिंग के मामले में ये तीसरे नंबर पर आता है। सामान्य तौर पर यह बाकी दोनों से इस कारण से अलग है कि यहां पर सालाना कोई फीस नहीं ली जाती है। यह भी अन्य ब्रोकिंग कंपनियों की तरह एक अच्छा ब्रोकर है। यहां पर भी आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। लेकिन इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले अपना खाता खोलना पड़ेगा इसके एक्टिव कस्टमर दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अभी इसके 48 लाख से भी ज्यादा कस्टमर है। आप भी Grow पर अपना अकाउंट खोल कर इस पर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
4} MOTILAL OSWAL
Motilal Oswal भारत के जाने-माने ब्रोकर हैं। इनकी अपनी एक एडवाइजरी संस्था भी चलती है। जो कस्टमर को कौन से शहर में कब पैसा लगाना चाहिए यह बताते हैं। चाहे वह लंबी अवधि के लिए हो या छोटी अवधि के लिए हो आप इनके साथ भी अपना अकाउंट खोल सकते हैं और इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं आपको हम बताना चाहते हैं कि मोतीलाल ओसवाल के भी शेयर्स शेयर मार्केट में लिस्टेड है।
5} SHAREKHAN
6} ANGLE ONE
यह एक ऐसी ब्रोकिंग संस्था है जो बाकी ब्रोकिंग संस्थाओं से अलग है। इसका कारण यह है इस संस्था के शेयर स्टॉक मार्केट पर भी लिस्टेड है। यह भी एक बहुत अच्छा ब्रोकिंग प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट खोलकर आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। और अच्छा पैसा बना सकते हैं। इसके एक्टिव कस्टमर 41 लाख से भी ज्यादा है।
7} RELIGARE
RELIGARE भी एक बहुत ही अच्छा ब्रोकिंग प्लेटफार्म है। जहां पर आप आसानी से अपने ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट को सेटअप कर सकते हैं। और उसके बाद शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करके अच्छे रिटर्न कमा सकते हैं। इनके एक्टिव कस्टमर की संख्या 1,57000 से ज्यादा है।
8} PAYTM MONEY
जैसा कि हम सभी जानते हैं पेटीएम एक ऐसा ऐप है जिससे हम धनराशि एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने और मंगाने और भी अन्य भुगतान संबंधी कार्य करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। भारत में शेयर मार्केट के तरफ लोगों का रुझान देखते हुए पेटीएम के फाउंडर ने भी इस क्षेत्र में पेटीएम मनी के नाम से अपना एक ब्रोकिंग एप लांच किया।जिसके द्वारा हम शेयर मार्केट में शेयर खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। पेटीएम मनी के वर्तमान समय में छह लाख से ज्यादा ग्राहक हैं।
9} CHOICE BROKING
10} FULL SERVICE BROKER
भारत में 2 तरीके के ब्रोकर होते हैं। पहला डिस्काउंट ब्रोकर दूसरा फुल सर्विस ब्रोकर इन दोनों में अंतर यह होता है, कि फुल सर्विस ब्रोकर अपने कस्टमर की तरफ से बहुत सारे लेनदेन कर सकते हैं। और उनके लिए एक-एक रिप्रेजेंटेटिव अलग से भी दिया जाता है। फुल सर्विस ब्रोकर के अंतर्गत बैंक ब्रोकर्स आते हैं। जैसे HDFC SECURITIES, ICICI DIRECT , KOTAK SECURITIES, SBI SECURITIES, AXIS DIRECT, YES SECURITIES . डिस्काउंट ब्रोकर में जैसा कि हमने बताया है ऊपर के ब्रोकर्स होते हैं। और अन्य कई सारे ब्रोकर्स भी होते हैं। लेकिन हमने आप सभी को जो भारत में सबसे अच्छे ब्रोकर्स हैं, एप्स हैं उनकी जानकारी दी है आप इनमें से किसी के भी साथ अपना ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं और इन्वेस्टमेंट करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।