Prime Minister Narendra Modi Shirdi darshan: मोदी जी पहुंचें साईं बाबा मंदिर

Sakshi Singh
4 Min Read
prime minister narendra modi ji ki Shirdi Sai Baba Mandir

Prime Minister Narendra Modi Shirdi darshan: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी शिरडी पहुंचे हैं साइ बाबा के दर्शन करने के लिए। उन्होंने जल हाथ में लेकर संकल्प किया, भगवान के चरणों में तिलक लगाया और फूल अर्पण करके हाथ जोड़कर पूजा की। मोदी जी ने साइ बाबा की आरती भी की।

गुरुवार का दिन साइ बाबा का दिन माना जाता है और हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी भी गुरुवार के दिन ही साइ बाबा की पूजा करने महाराष्ट्र में सिद्ध शिरडी पहुंचे।

शिरडी वासियो के लिए आज बहुत अहम दिन होगा, शिरडी वासी अपने गांव में प्रधानमंत्री जी को देख बेहद खुश हुए हैं।

शिरडी में आज किस चीज़ का उद्घाटन हुआ है?

शिरडी में आज 3 चीज़ का उद्घाटन हुआ है।

1] प्रधानमंत्री जी ने शिर्डी के गांव के बच्चों के लिए शिक्षण संस्थान का आज [26 October 2023] उद्घाटन किया हैं।

2] किसानों के लिए  बाँध का उद्घाटन किया गया है।

3] रेल यात्रियों के लिए भी एक नई लाइन का उद्घाटन होगा।

जो बच्चे पैसों की दिक्कत के कारण शिक्षा नहीं कर पा रहे थे उन बच्चों के लिए श्री प्रधानमंत्री जी ने शिक्षण संस्थान का निर्माण आज शिर्डी में किया और शिर्डी के कई ऐसे इलाके हैं जहां पानी की व्यवस्था इतनी अच्छी नहीं है मगर इस समस्या का भी समाधान प्रधानमंत्री जी ने निकाल दिया। उन्होंने किसानों के लिए बाँध बनाने का उद्घाटन किया है जिस कारण हर एक गांव में पानी की व्यवस्था पूर्ण हो पाएगी। रेल यात्रियों के लिए भी नई लाइन का उद्घाटन किया है। यहां पहले हवाई अड्डे भी नहीं थे मगर आज प्रधानमंत्री जी के कारण शिर्डी के एरिया में हवाई अड्डे भी उपलब्ध है।

शिरडी में क्या बदलाव आया है??

शिरडी में आने वाले भक्त जनों. श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधा प्रधानमंत्री जी ने उपलब्ध करवा दी है। 2018 में प्रधानमंत्री जी शिरडी आए थे और उसके बाद सीधा आज 26 अक्टूबर 2023 को वह दोबारा से आए हैं।

शिरडी के साईं बाबा का मंदिर हाल फिलहाल में इतना प्रचलित हो गया है कि यहां भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग दर्शन करने आते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए पहले यात्रियों को दूर स्टेशन पर उतरना पड़ता था और उसके बाद यहां पहुंचने के लिए कोई भी साधन नहीं होता था। मगर अब शिर्डी में रेलगाड़ी की भी सुविधा की है और हवाई अड्डे की भी सुविधा लागू कर दी गई है। यात्रियों और भक्तजनों के लिए यह सभी सुविधा श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लागू करवा दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की शिरडी साईं बाबा मंदिर की कुछ तस्वीरें / Prime Minister Narendra Modi Shirdi Sai Baba Mandir Images

prime minister narendra modi ji ki Shirdi Sai Baba Mandir
Image Source: Social Media
prime minister narendra modi ji ki Shirdi Sai Baba Mandir
Image Source: Social Media
prime minister narendra modi ji ki Shirdi Sai Baba Mandir / Image Source: Social Media
Image Source: Social Media
prime minister narendra modi ji ki Shirdi Sai Baba Mandir
Image Source: Social Media
prime minister narendra modi ji ki Shirdi Sai Baba Mandir
Image Source: Social Media
prime minister narendra modi ji ki Shirdi Sai Baba Mandir
Image Source: Social Media

Share This Article
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम साक्षी सिंह है और मैं भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड डिजिटल मार्केटर हूं और एक फुल टाइम ब्लॉगर हूं मुझे ब्लागिंग में 2 साल का अनुभव है। Citizen News मैं आपका स्वागत है। आप हमारी वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और ट्रेंडिंग चीजों के बारे में पढ़ सकते हैं।