UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 apply online form: अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक

Sakshi Singh
6 Min Read

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 apply online form: Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission [UPSSSC] ने 7 मार्च, 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर UPSSSC JE Recruitment 2024 जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार अब UPSSSC Junior Engineering Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2024 निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ते रहे।

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 Overview

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission [UPSSSC] ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UPSSSC JE Recruitment 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह vacancy 2847 पदो के लिए उपलब्ध हैं।

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 apply online form

UPSSSC Junior Engineering Recruitment 2024 का ऑनलाइन फॉर्म 7 मई से 7 जून के बिच अधिकारी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए आजायेगा। यह फॉर्म आपको ऑनलाइन ही भरना होगा, निचे दिए गए टेबल को ध्यान पूर्वक एक बार पढ़ ले।

OverviewDetails
OrganizationUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)
Post NameJunior Engineer (JE) (Civil)
Number of Posts2847
CategoryAE/JE Jobs
NotificationMarch 7, 2024
Application ModeOnline
Apply Online Link ActivationMay 7, 2024
Last Date to ApplyJune 7, 2024
Selection ProcessWritten Exam and Interview
Location of the JobUttar Pradesh
Official Websitewww.upsssc.gov.in

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 Important Dates

UPSSSC JE Recruitment 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों का ध्यान रखना जरुरी है, सभी उम्मीदवारो के लिए हमने निचे एक टेबल दिया है उसे ध्यान पूर्वक पढ़े।

EventsDates
UPSSSC JE Notification 2024March 7, 2024
Online Application Start DateMay 7, 2024
Last Date to Apply OnlineJune 7, 2024
Last Date to Pay Fee/Application Correction DateJune 14, 2024
UPSSSC JE Admit Card Release DateTo Be Notified
UPSSSC JE 2024 Exam DateTo Be Notified
UP Junior Engineer Answer Key Release DateTo Be Notified
Interview and DV DateTo Be Notified
UPSSSC JE Result DateTo Be Notified

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 Application Fee 

CategoryTotal Fee
Unreserved (UR) and Other Backward Classes (OBC) ApplicantsINR 25/-
Scheduled Caste (SC) and Scheduled Tribes (ST) ApplicantsINR 25/-
Economically Weaker Section (EWS) ApplicantsINR 25/-

Pay the Examination Fee Through State Bank of India SBI I Collect Fee Mode or Pay the Exam Fee Through E Challan

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 Age Limit

UPSSSC JE Recruitment 2024 के पात्र होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह बात ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 Vacancy

UPSSSC JE Recruitment 2,847 पदों के लिए उपलब्ध है और यह विभिन्न श्रेणियां में उपलब्ध है। नीचे दिए गए टेबल में हमने पूरी जानकारी दी है।

CategoryTotal Posts
Unreserved (UR) Applicants1324
Other Backward Classes (OBC) Applicants279
Scheduled Caste (SC) Applicants447
Scheduled Tribes (ST) Applicants31
Economically Weaker Section (EWS) Applicants279
Total UPSSSC JE Vacancy 20242847

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 Educational Qualification

आवेदकों को 12वीं के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है या फिर 3 साल का डिप्लोमा किया होगा तो भी चलेगा या फिर किसी यूनिवर्सिटी का सर्टिफिकेट होगा तो भी आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं। और अगर आपने सिविल इंजीनियरिंग किया है तो आपको कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है आप सीधा इस फॉर्म में अप्लाई कर दीजिए।

UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 Category

Post NameGeneralEWSOBCSCSTTotal
Junior Engineer Civil1324279766447312847

How To Apply UPSSSC JE Civil Recruitment 2024 online form

UPSSSC JE Recruitment 2024 का फॉर्म भरने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको UPSSSC JE की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है, अधिकारी वेबसाइट का लिंक हमने इस लेख में ऊपर दिया हुआ है।
  • अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एडवर्टाइजमेंट के बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने UPSSSC JE Recruitment 2024 का रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
  • पेज खुलने के बाद आपको UPSSSC JE Recruitment के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक पढ़कर भरनी है।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फीस भरनी है।
  • फीस भरने के बाद आपको अपनी तस्वीर, अपना दस्तावेज और जरूरी कागजात अपलोड करने हैं जो इसमें आपसे मांगे गए हैं।
  • फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंटआउट निकालना जो आपको भविष्य में काम देगा।

Share This Article
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम साक्षी सिंह है और मैं भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड डिजिटल मार्केटर हूं और एक फुल टाइम ब्लॉगर हूं मुझे ब्लागिंग में 2 साल का अनुभव है। Citizen News मैं आपका स्वागत है। आप हमारी वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और ट्रेंडिंग चीजों के बारे में पढ़ सकते हैं।