इस हफ्ते बहुत ही शानदार दो आईपीओ मार्केट में आए हुए थे निवेशकों ने भर भर के इन आईपीओ में अप्लाई किया है।

इनमें सबसे पहले कंपनी PLATINUM INDUSTRIES है जो की स्पेशलिटी केमिकल से जुड़ी हुई कंपनी है। इस कंपनी की इश्यू प्राइस 162 रुपए से लेकर171 रुपए है। वर्तमान समय में इस कंपनी का जीएमपी 100 रुपए से भी ज्यादा चल रहा है।

Image Source: Social media

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 5 मार्च 2024 को प्लैटिनम इंडस्ट्री की लिस्टिंग कितनी धमाकेदार हो सकती है।

Image Source: Social media

वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग के बिजनेस से जुड़ी हुई कंपनी EXICOM TELE SYSTEM की बात करें तो यह भी एक धमाकेदार आईपीओ रहा।

इस कंपनी के धमाकेदार लिस्टिंग होने की पूरी की पूरी संभावना है क्योंकि इस कंपनी का इशूप्राइस 135 से 142 रुपए है और वर्तमान समय में  जीएमपी ₹170 चल रहा है।

Image Source: Social media

EXICOM TELE SYSTEM कंपनी की लिस्टिंग भी 5 मार्च को होती हुई दिखेगी और जैसा की आप सभी को उम्मीद है आपके पैसे दोगुनी से भी ज्यादा होने की पूरी संभावना है।

इन कंपनियों के अलॉटमेंट की स्थिति जानने के लिए हर निवेशक बेकरार है ऐसे में आप सभी को बता दें कि 4 मार्च 2024 को आप अपने इस आईपीओ के अलॉटमेंट की स्थिति आने वाले पेज  पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Image Source: Social media

दोनों ही आईपीओ के रजिस्टर का लिंक अगले पेज पर दी जा रही है जिस पर क्लिक करके आप अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

EXICOM TELE SYSTEM 

PLATINUM INDUSTRIES

Image Source: Social media

शेयर मार्केट से संबंधित ऐसी ही खबरें रोजाना पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Image Source: Unsplash.com