QR Code Mehendi Design: आए दिन सोशल मीडिया पर हर दिन एक नया सा ट्रेंड देखने को मिलता है। और त्योहार के समय में तो ये ट्रेंड और भी ज्यादा बढ़ जाता है। हाल ही में आ रहा है ये त्यौहार जो भाई बहन के नाम से प्रसिद्ध है। जी हां ये है राखी का त्यौहार, रक्षाबंधन।
रक्षा बंधन के त्यौहार में हम सब क्या करते हैं ये तो सभी लोग जानते हैं। मगर क्या आप यह जानते हैं कि कुछ बहना तो इस त्योहार पर मेहंदी भी लगाती है। पूरे सोशल मीडिया पर वायरल चल रही है ये क्यूआर कोड वाली मेहंदी।
आख़िर क्यों वायरल हुई ये क्यूआर कोड वाली मेहंदी ??
क्यूआर कोड वाली मेहंदी पुरे सोशल मीडिया पर वायरल
यह क्यूआर कोड वाली मेहंदी पुरे सोशल मीडिया पर वायरल है। “यश मेहंदी” के नाम से इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट है। इन्होंने ये क्यूआर कोड वाली मेहंदी का वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में एक लड़की ने अपने हाथो पर क्यूआर कोड वाली मेहंदी लगाई होती है और एक लड़का इसे पेटीएम के स्कैनर से स्कैन करता है और वह कोड स्कैन हो जाता है।
मगर आप जब इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तब आपको पता चलेगा कि ये वीडियो फर्जी है। इस वीडियो को मोबाइल फोन की गैलरी से चलाया जा रहा था। और ये क्यूआर कोड स्कैन नहीं हुआ है।
इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको ये भी देखने को मिल जाएगा कि उन्होंने इस बात को कबूला भी है और कहा है कि ये वीडियो बस मनोरंजन के लिए बनाई गई है। उन्होंने पेटीएम का स्क्रीन रिकॉर्डिंग इस मेहंदी के वीडियो के साथ एडिट कर दिया है और ये क्यूआर कोड स्कैन नहीं होता है।
अगर आप उन लोगों में से हो जो रक्षाबंधन के त्यौहार पर मेहंदी लगाना पसंद करते हैं, तो आप ये मेहंदी अपने शौक के लिए लगा सकते हैं। इससे आपकी मेहंदी खूबसूरत के साथ-साथ अनोखी भी लगेगी।