How to make voter id card online: वोट करने से पहले बना लो अपना Voter ID

Sakshi Singh
4 Min Read

How to make voter ID card online: अगर आप 18 साल के हो गए हैं और अपना Voter ID Card बनाने के लिए भटक रहे हैं इधर से उधर तो अब आपका इंतजार हुआ खत्म क्योंकि इस लेख को अंत तक पढ़ने के बाद आप अपना Voter ID Card बना लेंगे सिर्फ घर बैठे ऑनलाइन। Voter ID Card एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो हर एक भारतीय नागरिक के पास होना चाहिए और अगर अभी तक आपने अपना Voter ID Card नहीं बनाया है तो आज ही बना ले। इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़िए ताकि आपको अपना Voter ID Card बनाने में किसी भी तरह की परेशानी ना आए। Voter ID Card कैसे बनाना है आईए जानते हैं।

Voter ID Card Online Overview

DetailDescription
Name of the ArticleVoter ID Card Online
Official WebsiteClick here
Who Can Apply?Every citizen of india
Mode of ApplicationOnline
Detailed InformationPlease Read The Article Completely

How to Apply for a Voter ID Card Online?

Voter ID Card बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए:

  • सबसे पहले आपको Voter ID Card बनाने की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है जिसका नाम है National Voters’ Services Portal (NVSP) वेबसाइट का लिंक हमने नीचे टेबल में दिया है।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद दाहिने साइड में आपको एक sign- up का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और captcha भर के Continue पर क्लिक करना है।
  • Continue करने के बाद आपको अपना ‘First Name’, ‘Last Name’, ‘Password’, ‘Confirm Password’ सभी जानकारी भर के ‘Request OTP’ के बटन पर क्लिक करना है।
  • OTP के बटन पर क्लिक करते आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिससे आपको यहां दर्ज करना है।
  • OTP दर्ज करते आप इस पोर्टल पर साइन अप हो जाएंगे और साइन अप होने के बाद आपको इस वेबसाइट पर दोबारा से आना है।
  • दोबारा से वेबसाइट पर आने के बाद दाहिने साइड में इस बार आपको Login के बटन पर क्लिक करना है।
  • Login के बटन पर क्लिक करते आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड पूछा जाएगा जो आपने अभी बनाया था।
  • आईडी और पासवर्ड भरने के बाद कैप्चर डाल दीजिए और ‘Request OTP’ के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • मोबाइल नंबर पर OTP रिसीव करते उस OTP को यहां दर्ज कर दीजिए। दर्ज करते आप इस पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।
  • Login होते आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जिसमें Fill Form 6 का एक ऑप्शन है उस बटन पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद Fill Form 6 में आपको जो भी जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपकी personal details, relatives details, contact details, Aadhaar details, date of birth, address proof और जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे वह सभी आपको सबमिट करने हैं और एक बार अच्छे से चेक कर लेना है कि आपने सारे डॉक्यूमेंट अच्छे से भरे हैं।
  • सभी चीज को चेक करने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • और इसी के साथ आपका Voter ID Card बनने के लिए चला जाएगा। इसी पोर्टल पर आकर आप स्टेटस चेक कर सकते हैं और अपना Voter ID Card डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Documents Required For Voter ID Card

  • Aadhar Card
  • Address Proof
  • Date of Birth
  • Two Photographs
ActionLink
RegistrationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here

Share This Article
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम साक्षी सिंह है और मैं भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड डिजिटल मार्केटर हूं और एक फुल टाइम ब्लॉगर हूं मुझे ब्लागिंग में 2 साल का अनुभव है। Citizen News मैं आपका स्वागत है। आप हमारी वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और ट्रेंडिंग चीजों के बारे में पढ़ सकते हैं।