Moto G24 power price in India: जानिये क्या है इसकी भारत में कीमत

Sakshi Singh
6 Min Read
Moto g24 power price in india

Moto g24 power price in India: दोस्तों Motorola की कंपनी 30 जनवरी 2024 को एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है Moto G24 Power. इस फोन में आपको 4GB RAM और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। Moto g24 power price in India की बात करें तो यह 9,999 रुपए है। यह फोन दो रंगों में उपलब्ध है ग्लेशियर नीला और स्याही नीला। इस फोन में आपको 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता है और MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर। Moto G24 power मैं आपको 6000 mAh की बैटरी मिलती है जो 30W की चार्जिंग स्पीड देती है। इस फोन में आपको पीछे 50 Mp और 2 Mp के दो कैमरे मिलते हैं। और अगर इसके सेल्फी कैमरा की बात करें तो वह 16 Mp का है। आज के इस लेख में हम Moto g24 power price in India, Specifications, features के बारे में जानेंगे।

Moto G24 Power Specifications

Moto G24 Power की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको 4GB का RAM मिलता है, MediaTek Helio G85 का प्रोसेसर मिलता है, 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलता है और अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो यह 16 मेगापिक्सल का है। Moto G24 Power में आपको 6000 mAh के बैटरी मिलती है जो 30 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है और इस फोन में आपको बेहद खूबसूरत सा 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता है।

Model nameMoto G24 Power
RAM4 GB
Internal Memory128 GB
Display6.56 inches (16.66 cm)
ProcessorMediaTek Helio G85
Battery6000 mAh
Rear Camera50 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Operating SystemAndroid v14

Moto G24 Power Price in India

Moto g24 power price in India की बात करें तो यह 9,999 रुपए है।

Moto G24 Power Display and Design

Moto G24 Power के डिस्प्ले की बात करें तो इसका स्क्रीन साइज 6.56 इंच का है और इसका डिस्प्ले टाइप IPS LCD का है। अगर इसके रेजोल्यूशन और पिक्सल डेंसिटी की बात करते हैं तो इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 pixels का है और इसकी डेंसिटी 401 ppi की है। स्क्रीन का बॉडी रेशों 85.27% है और यह फोन टच स्क्रीन की सुविधाओं के साथ आपको मिलता है। Moto G24 Power की हाइट, विड्थ, थिकनेस और वजन की बात करें तो इसका हाइट 163.49 mm की है, विड्थ 74.53 mm की है, थिकनेस 8.99 mm की है और इसका वजन 197 ग्राम्स का है। Moto G24 Power पूरी तरीके से आपको डस्ट प्रूफ मिलता है। यह फोन वाटरप्रूफ है और इस फोन में आपको दो कलर्स मिलते हैं ग्लेशियर नीला और स्याही नीला।

Moto-g24-power-price-in-india
Moto g24 power price in India

Moto G24 Power Camera

Moto g24 power मैं आपको पीछे दो कैमरा मिलते हैं 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का और इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन में आपको Autofocus, Flash, Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus जैसी सुविधाएं मिलती है। Moto G24 Power मैं आपको 8150 x 6150 Pixels का इमेज रेजोल्यूशन मिलता है और 1920 x 1080 @ 30 fps का वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर मिलता है।

Moto G24 Power Battery and Storage

Moto G24 Power की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें आपको 6000 mAh की बैटरी मिलती है जो 30 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस बैटरी की टाइप Li-Polymer की है और इस बैटरी को आप निकाल नहीं सकते हो। यह फोन USB Type-C सपोर्ट करता है। अगर इसकी स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 128 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और 1 TB का एक्सपेंडेबल मेमोरी मिलता है।

Moto G24 Power Features

Moto G24 Power में आप दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको 5G नेटवर्क मिलता है और Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB connectivity, FM radio, stereo speaker, loudspeaker, auto jack, fingerprint sensor जैसे अनेक फीचर्स मिलते हैं।

आज के इस लेख में हमने Moto g24 power price in India के बारे में जाना। इसी के साथ हमने इस फोन की स्पेसिफिकेशंस, डिस्प्ले और डिजाइन, कैमरा क्वालिटी, बैटरी और स्टोरेज और इस फोन में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे इन सभी चीजों की भी जानकारी दी है। अगर आपको यह लेख महत्वपूर्ण लगा तो आप citizennews.blog से जुड़ सकते हैं। आपका कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!! आपका दिन शुभ और जिंदगी शानदार हो।

Share This Article
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम साक्षी सिंह है और मैं भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड डिजिटल मार्केटर हूं और एक फुल टाइम ब्लॉगर हूं मुझे ब्लागिंग में 2 साल का अनुभव है। Citizen News मैं आपका स्वागत है। आप हमारी वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और ट्रेंडिंग चीजों के बारे में पढ़ सकते हैं।