Gopal Snacks IPO listing date: गोपाल स्नैक्स का आईपीओ 6 मार्च से खुल चुका है और इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की अंतिम तारीख 11 मार्च है। शेयर मार्केट में इस आईपीओ को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। कुछ जानकारी की माने तो कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाहिए और कुछ जानकारों की माने तो इससे बचना चाहिए। ऐसे में निवेशकों के बीच यह समझ पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि क्या हमें इस आईपीओ को अप्लाई करना चाहिए या नहीं।
Gopal Snacks IPO listing date
गोपाल स्नैक्स आईपीओ के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट हो सकते हैं और इसके लिस्टिंग की तारीख 14 मार्च 2024 है। गोपाल स्नैक्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम अभी 25% से ऊपर चल रहा है अगर यह ग्रे मार्केट प्रीमियम 25% से ऊपर रहा तो यहां आपको कुछ लिस्टिंग गेम के चांसेस देख सकते हैं, लेकिन अगर यह ग्रे मार्केट प्रीमियम 11 तारीख तक 25% से नीचे चला जाता है तो इस आईपीओ में लिस्टिंग गेम की चांसेस कम होगी।
Gopal Snacks IPO Allotment Date
शेयरों का अलॉटमेंट 12 मार्च 2024, मंगलवार को किया जा सकता है और शेयर डिमैट खाते में बुधवार, 13 मार्च, 2024 को ट्रांसफर किये जा सकते हैं।
Gopal Snacks IPO GMP
गोपाल स्नैक्स आईपीओ जीएमपी (Gopal Snacks IPO GMP) या ग्रे मार्केट प्रीमियम 65+ है। गोपाल स्नैक्स का शेयर ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।
निवेशक इस कंपनी में अप्लाई करने से पहले यह जानने की इसके एक लोट में 37 शेयर होंगे और इसका प्राइस बैंड 381 से लेकर ₹401 के बीच सेट किया गया है।
Gopal Snacks IPO Size
यह आईपीओ ₹650 करोड़ का बुक-बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 1.62 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। गोपाल स्नैक्स आईपीओ में प्रमोटरों और अन्य निवेशकों द्वारा 650 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है।
Gopal Snacks IPO Price
निवेशक इस कंपनी में अप्लाई करने से पहले यह जान ले की इसके एक लोट में 37 शेयर होंगे और इसका प्राइस बैंड 381 से लेकर ₹401 के बीच सेट किया गया है।
Gopal Snacks IPO History
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड की शुरुआत की विपिन भाई विट्ठल भाई आडवाणी जी ने। यह 13 साल की उम्र में नमकीन बनाना सीख गए थे क्योंकि इनके पिताजी का नमकीन बनाने का काम था। यह गुजरात के एक छोटे से गांव में रहकर यह काम करते थे। 12वीं की परीक्षा देने के बाद यह अपने पिताजी के साथ नमकीन बनाने के ही काम में जुड़ गए। इन्होंने शुरुआत की 54 गांव में अपना नमकीन बेचकर फिर यह अपना नमकीन शहरों में बेचने लगे।
अपने पिताजी से मात्र 4500 रुपए लेकर यह राजकोट जैसे बड़े शहर में नमकीन बेचने निकल गए। यह अपने कजिन के साथ पहले काम करते थे फिर 5 साल के बाद वह अलग हो गए और फिर इन्होंने गोपाल ब्रांड के नाम से एक दुकान खोली और यही वह कंपनी है जो आगे जाकर गोपाल स्नैक्स बन गई। इनके पिताजी ने इन्हें एक सलाह दी थी कि जो स्नेक्स तुम खुद खा सको वही दूसरों को बेचना। और आज उनके 84 प्रोडक्ट्स है और यह प्रोडक्ट 10 स्टेट और दो यूनियन टेरिटरीज तक बेची जाती है। और उनके 3500 से ज्यादा एम्पलाई हो गए हैं जबकि इन्होंने यह काम खुद शुरू किया था, यह खुद ही नमकीन बनाते थे पैक करते थे और लोगों को बेचने भी जाते थे।
आज जो कंपनी 5000 से शुरू हुई थी वह कंपनी आज 5000 करोड़ की बन गई है। इनकी रोजाना सेल्स 3 करोड़ 80 लाख की हो गई है और 30 लाख का प्रॉफिट रोजाना बनता है टैक्स देने के बाद और आज यह कंपनी अपना आईपीओ लेकर आई है आप सभी के लिए।